Skip to content
Menu

दिल्ली जैसी नगरी में

संविधान संसद में रोता,
दिल्ली जैसी नगरी में।
अपने आदर्शों को खोता।
दिल्ली जैसी नगरी में।।

भाग्य रोज संसद में बनता,
दिल्ली जैसी नगरी में।
रोती देखी सारी जनता,
दिल्ली जैसी नगरी में।।

स्वारथ में जो बनता घोड़ा,
दिल्ली जैसी नगरी में।
करे काम नर दौड़ा-दौड़ा,
दिल्ली जैसी नगरी में।।

भाग-दोड़ नर करते देखे,
दिल्ली जैसी नगरी में।
दुख के मारे मरतेे देखे,
दिल्ली जैसी नगरी में।।

प्रतिक्रिया दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *